चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share this

N.V. न्यूज़ जांजगीर चांपा :- 1 वर्ष पहले चाइल्ड ट्रैफिकिंग की शिकार नाबालिक लड़की को चांपा पुलिस 1 वर्ष बाद आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। इस दौरान मासूम को आरोपियों द्वारा दो बार खरीदा और बेचा गया, कई बार दुष्कर्म जैसी दुष्ट कृत्य किया गया। चांपा पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्सुअल एसॉल्ट के मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है।

8 सितंबर 2021 को नाबालिक युवती अपनी सहेली के पास घूमने के लिए बिलासपुर गई थी वहां एक महिला मंजू तिवारी ने मथुरा के रहने वाले तीन आरोपियों को ₹80000 में भेज दी। आरोपियों ने नाबालिक को नशे की दवा पिलाकर अपने साथ बस में मथुरा ले गए वहां आरोपियों ने मासूम के साथ कई बार शारीरिक दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया।

कुछ महीनों बाद आरोपी मंजू तिवारी, दीपक केसरिया और रामबाबू ने 80 हज़ार में दोबारा दूसरे व्यक्ति को बेंच दिया जिसने अपनी पत्नी बनाकर करीब 5 महीने तक रखा। शादी से पहले पीड़िता युवती नाबालिग थी जिसे आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर बालिग दिखाया गया था।

26/09/2021 को नाबालिग लड़की के पिता ने चांपा पुलिस थाना में लापता का शिकायत दर्ज कराया था, चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला होने के कारण चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार ने तत्काल एक टीम बनाकर साइबर सेल की मदद से मथुरा में चाइल्ड केयर यूनिट से संपर्क किया। तीनों की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद किया, इसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Share this