Share this
रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना की सुनामी बहुत तेजी से सभी जिलों फैलती जा रही है आज 24 घंटे में 2400 नए मरीज आई है , जिसमें सबसे ज्यादा मरीज ये 4 जिलों से आयी है रायपुर से752, दुर्ग से 314, बिलासपुर से 326, रायगढ़ से 247 नए मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है छत्तीसगढ़ में आज 48 हजार 832 सैम्पलों की जांच हुई , जिसमें 2400 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.91 प्रतिशत है वही आज एक की मृत्यु कोरोना से हो गई है।