Truck Driver Death: पीछे लुढ़की गाड़ी की चपेट में आकर चालक की मौत

Share this

जांजगीर-चांपा। Truck Accident at Plant, मड़वा प्लांट से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात करीब 3 से 3:30 बजे के बीच प्लांट परिसर में रखड़ लेकर पहुंची एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Madwa Plant Accident, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चालक की पहचान प्रहलाद केवट (45 वर्ष) पिता हंसराज केवट, निवासी जर्वे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी लेकर मड़वा प्लांट के गेट तक पहुंचा था। वाहन से उतरने के बाद अचानक गाड़ी पीछे की ओर ढुलकने लगी। गाड़ी को रोकने के प्रयास में चालक दौड़ा, लेकिन इसी दौरान गाड़ी पलट गई और वह उसके नीचे दब गया। हादसा इतना गंभीर था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Madwa Plant Accident, घटना के बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन प्लांट पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Janjgir Champa Accident, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। नैला थाना प्रभारी भवानी सिंह एवं कोतवाली थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this

You may have missed