पिता के तानों से परेशान होकर बेटे ने की पिता की हत्या

Share this

NV News:-   जिले के सिहावा क्षेत्र में पिता के रवैये से परेशान होकर बेटे ने फावड़ा से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी. अपने पिता की बेरहमी से हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 20 सितंबर की है. सिहावा इलाके के देवपुर गांव के रहने वाले युवक खेलन ने पुलिस को बताया कि उसका पिता शिवनारायण गेंडरे अपने बेटे और बहू को संतान नहीं होने के कारण ताने मारकर प्रताड़ित करता था. इसी बात से परेशान युवक का उसके पिता के साथ आए दिन विवाद होता था. अपने पिता के रवैये से परेशान होकर खेलन ने फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी हालत में शिवनारायण को इलाज के लिए नगरी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सिहावा थाना पुलिस ने आरोपी बेटे खेलने को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Share this