Share this
NV News:– रायगढ़ के जूटमिल थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने रविवार को खुदकुशी की नियत से खुद को गोली मार ली। रक्त रंजित हालत में मेट्रो अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी शनि मालाकार पिता त्रिलोचन मालाकार जूटमिल थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। कुछ दिनों के लिए उसकी ड्यूटी बटालियन में लगाई गई थी। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जब उसका पिता बाजार आ गया। उस समय शनि मालाकार अपने सर्विस रायफल से खुद के सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। जब लोग उसके घर पहुंचे तो वह रक्त रंजित हालत में पड़ा था। पड़ोसियों ने घटना की सूचना उसके पिता त्रिलोचन को दी।
सूचना मिलते ही उसके पिता तत्काल घर पहुंचे और खून से लथपथ शनि को आनन-फानन में मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार में पाया कि सनी के बाएं सीने में गोली लगी थी। वहीं आरक्षक की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे विशेष उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर में उपचार के दौरान स्थिति में सुधार है।
एसपी आफिस में पदस्थ हैं पिता
आरक्षक का पिता त्रिलोचन मालाकार भी पुलिस विभाग में है, जो इन दिनों एसपी आफिस में पदस्थ हैं। इसकी सूचना एसपी कार्यालय पहुंची तो पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल अपने मातहत अधिकारियों के साथ मेट्रो अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए उसे विशेष उपचार के लिए बिलासपुर रवाना किया। अभी तक जो बाते निकल आ रही है उसमें यही बताया जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से शनि परेशान था। ऐसे में हो सकता है उसी की वजह से खुद पर गोली चलाई होगी।
पुलिस को घर में मिला सुसाइट नोट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनि के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने खुदकुशी का कारण लिखा है, लेकिन पुलिस ने उक्त सुसाइट नोट को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरक्षक शनि ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
आरक्षक जूटमिल थाना में पदस्थ था, जो खुद पर गोली चलाकर खुदकुशी की कोशिश की है। उसका उपचार बिलासपुर में चल रहा है और तबीयत में सुधार होने की जानकारी मिली है। सोसाइट नोट मिला है। मामले की जांच चल रही है।