Trains cancelled: जनवरी में इतने दिन MEMU ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

Share this

बिलासपुर। MEMU train cancelled, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल में प्रस्तावित तकनीकी कार्यों के चलते एक बार फिर रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। 14 जनवरी से 17 जनवरी 2026 के बीच गर्डर लॉन्चिंग और डि-लांचिंग कार्य के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस अवधि में कुल 6 MEMU ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिनमें कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी तो कुछ को बीच रास्ते में ही समाप्त या प्रारंभ किया जाएगा।

कहां-कहां होगा तकनीकी कार्य (Bilaspur railway news)

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार—

खरसिया–रॉबर्ट्सन स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 311 (भेलवाडीह) पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा।

वहीं चक्रधरनगर–कोतरलिया सेक्शन में स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 124A पर गर्डर डि-लांचिंग का कार्य प्रस्तावित है।

इन कार्यों के चलते संबंधित सेक्शन में ट्रेन संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।

रद्द रहने वाली MEMU ट्रेनें

SECR Bilaspur division, 15 एवं 17 जनवरी 2026

68737 रायगढ़–बिलासपुर MEMU पैसेंजर

68738 बिलासपुर–रायगढ़ MEMU पैसेंजर

68735 रायगढ़–बिलासपुर MEMU पैसेंजर

14 एवं 16 जनवरी 2026

68736 बिलासपुर–रायगढ़ MEMU पैसेंजर

बीच में समाप्त / प्रारंभ होने वाली ट्रेनें

SECR Bilaspur division, 15 एवं 17 जनवरी 2026

68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा MEMU पैसेंजर

यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त होगी

बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में रद्द रहेगी

15 एवं 17 जनवरी 2026

SECR Bilaspur division, 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया MEMU पैसेंजर

यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी

झारसुगुड़ा–बिलासपुर सेक्शन में रद्द रहेगी

यात्रियों को रेलवे की सलाह

Bilaspur rail block, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। तकनीकी कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेन परिचालन को सामान्य कर दिया जाएगा।

Share this

You may have missed