दर्दनाक सड़क हादसा: SUV की टक्कर से शिक्षक की मौत, दो बच्चे गंभीर
Share this
जीपीएम। जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला अस्पताल का घेराव कर समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस पर भी लापरवाही और आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक जयराम कौशिक बीती रात अपने दो बच्चों—बेटी सुषमा और बेटे रूपेश—को मीना बाजार दिखाने के लिए गौरेला गए थे। बाजार से लौटते समय खुज्जी डैम के पास एक एसयूवी 300 वाहन ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बच्चे बाइक से दूर जा गिरे। हादसे में शिक्षक जयराम कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दोनों बच्चों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। हालांकि, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही शिक्षक जयराम कौशिक की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल प्रबंधन पर समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए घेराव कर दिया। स्थिति को देखते हुए अस्पताल परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिस एसयूवी वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत हुई, उसके चालक पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
