दर्दनाक सड़क हादसा: शोकसभा से लौट रहे सीएएफ जवान की मौके पर मौत
Share this
कोंडागांव:- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलबापारा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे सीएएफ जवान शंकरलाल नाग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके बड़े भाई को मामूली चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शंकरलाल नाग थाना उरांदाबेड़ा में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। शुक्रवार को वे अपने बड़े भाई के साथ बाइक से ग्राम कोहकामेटा में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित शोकसभा में शामिल होने गए थे। देर शाम लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर यह भयावह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लकड़ी से भरे ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बाइक को सीधा टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जवान की आकस्मिक मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचकर बेसुध हो गए। पूरे जिले में शंकरलाल की असमय मृत्यु से शोक की लहर दौड़ गई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
