दर्दनाक सड़क हादसा: हाइवा की चपेट में 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत, चालक फरार
Share this
चांपा, भोजपुर। शनिवार शाम करीब 6:30 बजे भोजपुर मेन रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान आशीष चौहान, पिता संतोष चौहान, निवासी संजय नगर, चांपा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार हाइवा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
हाइवा जब्त, चालक फरार:-
सूचना मिलते ही चांपा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए हाइवा वाहन को जब्त कर लिया। हादसे का कारण बने वाहन का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने चालक की तलाश तेज कर दी है।
अस्पताल ले जाया गया, क्षेत्र में शोक की लहर:-
घटना के तुरंत बाद युवक को बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
