संजय दत्त का जन्मदिन मनाने पर बाधित हुआ था यातायात, चित्तू अवस्थी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई- NV News

Share this

N.V.News बिलासपुर: मध्य नगरी चौक में 29 जुलाई 2025 को फिल्म अभिनेता संजय दत्त(Actor Sanjay Dutt) का जन्मदिन सार्वजनिक रूप से मनाने के दौरान आम नागरिकों के आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई। इस आयोजन के प्रमुख आयोजक गुरुदेव अवस्थी उर्फ चित्तू अवस्थी (उम्र 52 वर्ष), निवासी मध्य नगरी चौक, के खिलाफ सिविल लाइन थाना (Civil line Police Station)पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने चित्तू अवस्थी को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 285 के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके खिलाफ पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सड़क पर टेंट, सजावट, डीजे साउंड और भीड़-भाड़ के कारण पैदल चलने वालों और वाहनों को भारी असुविधा हुई। आसपास के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने इस पर आपत्ति जताई और इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए चित्तू अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सार्वजनिक आयोजन को लेकर पहले से अनुमति लेना अनिवार्य है, और यदि आयोजन से आमजन को कोई परेशानी होती है तो यह सीधे तौर पर सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। पुलिस ने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की किसी भी अराजकता या बिना अनुमति कार्यक्रम के आयोजन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस(Police) की सख्त कार्यवाही को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन सुनिश्चित करने में प्रशासन इसी प्रकार तत्पर रहेगा।

 

Share this