“Traffic rule violation “:जाम-जंजाल बना सीएसईबी चौक, पुलिस नदारद…NV News 

Share this

NV News:कोरबा शहर का सबसे व्यस्त सीएसईबी (CSEB)चौक इन दिनों ट्रैफिक अव्यवस्था का शिकार हो गया है। स्थिति यह है कि चौक सड़क से ज्यादा पार्किंग अड्डा नज़र आने लगा है।दोपहिया वाहन चालक जहां जगह मिली वहीं बाइक खड़ी कर देते हैं, तो दूसरी ओर ऑटो और बड़े वाहन बीच सड़क पर ही रुककर सवारियां बिठाने और उतारने का काम करते हैं।

इस लापरवाही का सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। पैदल चलने वालों को जगह-जगह खड़े वाहनों के बीच से रास्ता बनाना पड़ता है। वहीं, जाम की समस्या के कारण चौक पर घंटों समय बर्बाद होता है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ पुलिस चौकी के ठीक सामने हो रहा है। चौकी में तैनात पुलिसकर्मी या तो मूकदर्शक बने रहते हैं या फिर नियम तोड़ने वालों को अनदेखा कर देते हैं। नतीजा यह है कि ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चौक पर लगातार जाम और अव्यवस्था रहने से आए दिन विवाद और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस सख्ती दिखाए और चौक पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करे, तो स्थिति में सुधार हो सकता है।

लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल कदम उठाए ताकि शहर का सबसे व्यस्त चौक सुचारु रूप से चल सके और लोगों को राहत मिल सके।

Share this