Share this
NV News CG रायपुर:यातायात (Good News for Traffic Police)पुलिस कर्मियों के राहत भरी खबर सामने आई है। भीषण गर्मी से बचाव के लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस कर्मियों को राहत पहुचाने के संबंध में मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया कि गर्मी, सर्दी अथवा बरसात सभी प्रकार के मौसम में यातायात कर्मी चौराहों/तिराहों पर खडे होकर यातायात का संचालन करते हैं। इसी को देखत हुए मुख्यालय द्वारा विशेष कदम उठाये जाने का आदेश जारी किया गया है।