आज का राशिफल, इन राशि वालों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा

Share this

NV News:मे-मन अवसादित रहेगा। बच्‍चों की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। प्रेम में थोड़ी कहासुनी, तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। कन्‍फ्यूजन की स्थिति हो सकती है। व्‍यापार सही चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा।

वृषभ-घरेलू सुख बाधित रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में दिक्‍कत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापार भी ठीक चलता रहेगा। तांबे की वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। अपनों की सेहत पर ध्‍यान दें। नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और संतान की स्थिति सही चल रही है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-आर्थिक क्षति की आशंका है। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम, संतान, व्‍यापार सही चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक रहेगी। व्‍यापार भी आपका ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

कन्‍या-साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। नेत्रपीड़ा, सिरदर्द परेशान कर सकता है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। तांबे की वस्‍तु का दान करें।

तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। मन अवसादित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृश्चिक-राजसत्‍ता पक्ष से थोड़ी परेशानी हो सकती है। नुकसान नहीं होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक कहा जाएगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

धनु-यात्रा करने से बचें। धर्म में अधिकता से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

कुंभ-जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन कोई नई शुरुआत न करें। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। ननिहाल पक्ष से कुछ मध्‍यम समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम कही जाएगी। व्‍यापार लगभग ठीक कहा जाएगा। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें। शुभ होगा।

Share this