Share this
NV News:- . मेष राशि, इस राशि के जो लोग बड़ी पोस्ट पर कार्यरत हैं, उन्हें अधीनस्थों के साथ तानाशाह बनने से बचना होगा, आज स्वभाव में अहम छलक सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए आज आय से ज्यादा खर्च की स्थिति बनेगी, प्रोडक्ट के रखरखाव में धन खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे युवा जो विदेश घूमने के इच्छुक हैं, या उच्च शिक्षा विदेश में जारी रखना चाहते हैं उन्हें सफलता मिलेगी. महिलाओं का बचत की ओर रूझान बढ़ेगा, हाथ समेट कर चलने की आदत को अपनाते हुए नजर आएंगी. सेहत में यदि पेट में दर्द बराबर बना रहता है, तो आपको इससे जुड़े जरूरी टेस्ट करा लेना चाहिए.
2. वृष राशि
वृष राशि के लोगों की बात करें तो पिछली असफलताओं का डर उन्हें नए काम करने के लिए रोक सकता है. व्यापारी वर्गों को शत्रुओं की योजनाओं को विफल करने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, कुछ ऐसा करें जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे. कपल्स को बातचीत के दौरान संतुलित रहना है, बहुत ज्यादा हाइपर होकर बात नहीं करनी है और न ही एक दूसरे को ब्लेम करना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए माताजी से किन्ही बातों को लेकर विचार मतभेद हो सकते हैं. सेहत में अस्थमा पेशेंट को डस्ट पॉल्यूशन वाली जगह जाने से बचना है, अगर जाते भी हैं तो मास्क पहनना बिल्कुल न भूलें.
3. मिथुन राशि
इस राशि के लोग ऑफिशियल डॉक्युमेंट और फाइल संभालकर रखें क्योंकि इनके मिसप्लेस होने की आशंका लग रही है. व्यापारी वर्ग की सकारात्मक सोच उन्हें मुसीबत से बाहर निकलने में मदद करेगी, चुनौतियां तो कई आएंगी लेकिन आप उसे पार करने में सफल रहेंगे. आज के दिन युवाओं की क्रोध ऊर्जा में वृद्धि होगी, छोटी-छोटी बातों पर भी अधिक क्रोध आ सकता है. यदि नया और बड़ा वाहन खरीदने के लिए जो विचार बनाया था, आज उस दिशा में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे. सेहत में छोटी-छोटी बातों को लेकर पैनिक होने से बचना है, जो लोग हाई बीपी मरीज है उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
4. कर्क राशि
कर्क राशि के लोग मानसिक स्थिति को मजबूत रखें क्योंकि आज कार्यस्थल पर कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जहां आपको कंप्रोमाइज करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग का काम और सफलता घर और आस-पास के लोगों को मोटिवेट करने का काम करेगा. युवा वर्ग भावनाओं के आवेश में आकर कोई गलत कदम उठा सकते हैं. पिछली गलतियों को सुधारने के लिए आज का दिन उत्तम है, माफी मांग कर रिश्ते की नई शुरुआत कर सकते हैं. हेल्थ में कब्जियत की शिकायत हो सकती है, फाइबर युक्त भोजन का सेवन करें.
5. सिंह राशि
इस राशि के लोगों के लिए ग्रहों की कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जिसमें आपको कंफर्ट जोन से बाहर आकर काम करना पड़ सकता है. व्यापारिक स्थल पर आपकी उपस्थिति आवश्यक है, क्योंकि काम आपकी निगरानी में होना जरूरी है. युवा वर्ग नए वस्त्र, घड़ी, मोबाइल आदि चीजों की खरीदारी करते हुए नजर आ सकते हैं, खर्च आवश्यकता से अधिक न हो इस बात का ध्यान रखें. संतान को एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित करें, इससे उसके भीतर रचनात्मक और कलात्मक गुणों का विकास हो सकेगा. सेहत की दृष्टि से आंत से जुड़ी कोई समस्या उभरकर सामने आ सकती है.
6. कन्या राशि
कन्या राशि के जो लोग टीम लीडर हैं उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिलेगा, बातचीत के जरिए टीम के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग को डील करते समय अलर्ट रहना है, अनुभवी व्यक्ति की उपस्थिति में ही डील करें क्योंकि धोखाधड़ी होने की आशंका है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहने वाला है, मन मनोरंजन के प्रति भागेगा और पढ़ाई के प्रति अरुचि बढ़ सकती है. छोटे भाई-बहन के साथ कम्युनिकेशन बनाए रखें, क्योंकि उन्हें आपके सहयोग की जरूरत हो सकती है. सेहत में खानपान की अनियमितता पर रोक लगानी है, समय पर खाना खाएं और समय पर आराम करें.
7. तुला राशि
इस राशि के लोगों को प्लानिंग की चर्चा हर किसी से नहीं करनी है, जब तक कार्य पूरे न हो जाए तब तक इसे गोपनीय ही रखें. व्यापारी वर्ग ने यदि आज के दिन कोई भुगतान या बड़ा ऑर्डर सप्लाई करने जैसा कमिटमेंट दिया था, तो आज आपसे पूरा करने में असफल हो सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवाओं में आज के दिन मेहनत में कमी और आलस्य की अधिकता देखने को मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अच्छा अवसर मिलेगा, आउटिंग पर भी जा सकते है. सेहत में गर्भवती महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना है, विशेष रूप से खाने पीने के मामले में सतर्कता बरतें.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को यदि समय और परिस्थिति को देखते हुए, यदि जीवनशैली में कुछ बदलाव करने पड़े तो इसे करने में देर न करें. ऐसे व्यापारी जो पेस्टीसाइड्स का काम करते हैं, उन्हें कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. युवा वर्ग दूसरों की बातों में आने के बजाय अपने विवेक से कार्य करें, क्योंकि दूसरों की बातें सुनकर कार्य करने से आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं. घर में आज कुछ धार्मिक माहौल रहेगा, कोई विशेष पूजा पाठ होने की संभावना है. सेहत की दृष्टि से वैसे कोई चिंता परेशानी वाली बात नहीं है, बस गले में खराश या जुकाम जैसी शिकायत हो सकती हैं.
9. धनु राशि
इस राशि के जो लोग आर्किटेक्ट है, उन्हें सरकारी प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है, बस आपको अवसरों को लेकर चौकन्ना रहना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग अपेक्षित मुनाफा कमाने में सफल होंगे. युवा वर्ग को नए रिश्ते में जल्दबाजी नहीं दिखानी है, क्योंकि पार्टनर आपकी कुछ आदतों से इरिटेट भी हो सकते हैं. बच्चों के साथ बहुत ज्यादा सख्ती भरा रवैया अपनाने से बचना है, ऐसा न हो कि डर के कारण वह आपसे समस्या शेयर न करें. सेहत में स्किन से जुड़ी समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं, यदि घरेलू उपचार के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है, तो आपको किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श ले लेना चाहिए.
10. मकर राशि
मकर राशि के जो लोग डाटा हैंडलिंग का काम करते हैं, उन्हें सावधानी के साथ काम करना है. व्यापारी वर्ग को ग्राहकों के फीडबैक को नजरअंदाज नहीं करना है. कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवा वर्ग उन विषयों पर अधिक फोकस करें, जिसमे आपकी नींव कमजोर हो. अपनों से सहयोग की अपेक्षा होगी, लेकिन ग्रहों की स्थिति इसके विपरीत कार्य करेगी और लोग आपको विपरीत खड़े हुए नजर आ सकते हैं. हेल्थ में गैस्ट्रिक प्रॉब्लम आप के लिए बहुत बड़ा रोग बन सकती है, इसलिए गरिष्ठ भोजन के सेवन से बचें.
11. कुंभ राशि
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. दिन की शुरुआत में काम को लेकर कुछ अड़चन आएगी तो आपके प्रयासों से वह दूर भी हो जाएगी. कार्य के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा जिस उद्देश्य से करेंगे वह काम पूरा होगा. युवा वर्ग को गणपति जी की आराधना से दिन की शुरुआत करनी है, उन्हें नमस्कार करने के साथ दूर्वा भी चढ़ाएं. संतान का जिद्दी स्वभाव आपको शर्मिंदगी महसूस करा सकता है, इसलिए उसकी आदतों पर अंकुश लगाएं. सेहत में फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव नजर आएंगे, प्रॉपर डाइट के साथ जिम भी ज्वाइन कर सकते हैं.
12. मीन राशि
मीन राशि के जो लोग नौकरी बदलने के विचार को स्थगित करें क्योंकि समय की मांग को देखते हुए आप जो ज्ञान ले रहे है उस पर फोकस करना है. पिछले निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने से व्यापारी वर्ग फिर से निवेश करने की योजना बना सकते हैं. युवा वर्ग को पार्टनर के प्रति ईमानदार रहना है, रिश्ते में पारदर्शिता रखें और कमियों को ढकने के लिए झूठ का सहारा तो बिलकुल न लें. बहुत अधिक खर्चीला रवैया आने वाले समय के लिए आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न कर सकता है, इस ओर ध्यान दें. सेहत में नुकीली चीज चुभने से दर्द होने की आशंका है, इसलिए बैठते, उठते और कार्य करते समय ध्यान दें.