आज का पंचाग, जाने क्या कहता आज का पंचाग

Share this

NV News:-    राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 30, शक संवत् 1944, आषाढ़ कृष्ण, सप्तमी, सोमवार, विक्रम संवत् 2079। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 06, जिल्काद 19, हिजरी 1443 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 जून सन् 2022 ई॰।

सूर्य उत्तरायण उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक। सप्तमी तिथि रात्रि 09 बजकर 02 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि का आरंभ।

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र अगले दिन तड़के 04 बजकर 35 मिनट तक उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ, प्रीति योग प्रातः 08 बजकर 28 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग का आरंभ।

विष्टि करण प्रातः 09 बजकर 41 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 10 बजकर 36 मिनट तक कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 20 जून 2022 : सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 20 जून 2022 : शाम 7 बजकर 22 मिनट पर।

Share this