दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाई न्याय की गुहार

Share this

NV News:-   हरियाणा के फरीदाबाद में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जबकि मायका पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के चलते उनकी बेटी की हत्या की है। मृतका की दो साल की एक बेटी भी है। मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
दहेज की मांग को लेकर शुरू से परेशान थी मृतका
जानकारी के अनुसार ऊंचा गांव की रहने वाली अंजू की शादी 3 साल पहले बल्लभगढ़ की सूबेदार कॉलोनी में रहने वाले योगेश के साथ हुई थी। शादी के बाद अंजू के पास एक बेटी भी हुई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान करते थे। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई। पंचायत के बाद हर बार ससुरालियों की ओर से उन्हें आश्वासन दिया जाता था। लेकिन उसके बाद भी अंजू को दहेज के लिए परेशान करने का सिलसिला जारी रहा। परिजनों के मुताबिक उन्हें फोन पर सूचना देकर अंजू के ससुराल बुलाया गया और जब वहां पहुंचे तो पता चला कि अंजू की मौत हो चुकी है परिजनों का आरोप है कि दहेज के चलते ही ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है।

पति की गिरफ्तारी कर आगामी जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी तालिम खान ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम फोन पर अंजू की मौत होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मृतका की मां की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसी के साथ मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Share this