Ticketless Travel: Railway का किलाबंदी जांच, 634 यात्रियों से लाखों वसूले
Share this
जांजगीर। Ticketless Travel, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल ने बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने और यात्रियों को टिकट नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बिलासपुर और चांपा रेलवे स्टेशन पर व्यापक किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस सघन कार्रवाई से टिकट नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया।
SECR ticket checking, यह विशेष अभियान 8 जनवरी 2026 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अभियान का नेतृत्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन और सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी. एस. चौहान ने किया। इस दौरान वाणिज्य निरीक्षक, टिकट निरीक्षक और टीटीई स्टाफ की टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ जांच अभियान को अंजाम दिया।
SECR ticket checking, अभियान के तहत बिलासपुर और चांपा स्टेशनों के साथ-साथ इनके बीच संचालित 25 ट्रेनों में यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 634 मामलों में टिकट नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिनसे रेलवे ने 3 लाख 74 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला।
आकड़ों के अनुसार,
- SECR ticket checking, 418 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया, जिनसे 2,86,065 रुपये वसूले गए।
- 187 मामलों में अनियमित टिकट पाए गए, जिन पर 85,665 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
- वहीं, 29 यात्रियों के पास बिना बुक किया गया लगेज मिलने पर 2,970 रुपये की वसूली की गई।
SECR ticket checking, रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें, प्लेटफार्म टिकट के नियमों का पालन करें और फुटओवर ब्रिज का सही उपयोग करें, ताकि सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
