भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, पुल से टकराई बाइक…NV न्यूज़

Share this

NV News:- धमतरी, धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि बाईक सवार युवकों का बाईक पुल से टकरा गए जिसके बाद तीनों युवक नहर में जा गिरे जिससे तीनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना सिहावा थाना इलाके के सांकरा से भोथली मार्ग के बीच नहर में बने पुल के पास के ही,जहां सांकरा की तरफ आ रहे बाईक सवार तीन युवकों की बाईक पुल के किनारे से टकरा गई,जिसके बाद तीनों नहर में जा गिरे इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।

इधर मामले की सूचना मिलते ही सिहावा थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, फिरहाल बाइक सवार मृतक युवकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है,पुलिस मृतकों की पतासाजी में जुट गई है।

Share this

You may have missed