महतारी वंदन योजना को लेकर आज साय के तीन मंत्रियों ने की प्रेस कांफ्रेंस, कई महत्वपूर्ण जानकारियां…NV News

Share this

NV News: रायपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर आज साय सरकार के तीन मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करके कई महत्वपूर्ण जानकारियों को मीडिया के माध्यम से जनता से साझा किया है। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि महतारी वंदन योजना का 10 मार्च को पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दिन 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना के तहत 1000 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह योजना सतत रूप चलती रहेगी। नए नाम जुड़ते रहेंगे, कुछ नाम डिलीट भी होते रहेंगे।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में करीब 68 हजार से अधिक यूजर आईडी से सबका रजिस्ट्रेशन कराया गया है। सिर्फ 1 माह के भीतर ये बड़ा अभियान पूरा हुआ है। कल सभी 146 ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य कार्यक्रम साइंस मैदान में होगा। जिसमें 5 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। जिन्हे पीएम मोदी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे।

वहीं वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह योजना सतत रूप चलती रहेगी। नए नाम जुड़ते रहेंगे, कुछ नाम डिलीट भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 हजार आवेदन होल्ड पर हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य को कांग्रेस की सरकार कंगाली की हालत में छोड़ कर गई थी। हमारी सरकार से साल भर में 12 हजार मिलेगा, चाहे मोड जो भी हो।

Share this

You may have missed