स्विफ्ट कार और बोलेरो से गांजा तस्करी करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Share this

NV News:-   स्वीफ्ट कार और बोलेरो से भारी मात्रा में गांजा जब्त की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ का एक बड़ा खेप महासमुन्द होते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाने वाला है। जिस पर थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनो पर नजर रख रहे थे. तभी मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक कार मे खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल महासमुन्द को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान संफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NK 9095 को रोका गया और तलाशी ली गई. वही कार में सवार 2 व्यक्ति से पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम जगन्नाथ पटेल रायपुर और ईशु दास ओडिसा का होना बताये। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में 02 प्लास्टिक बोरी में गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं वाहन में बैठे व्यक्तियों का हरकत संदिग्ध लगने से गांजा के गंध के बारे में पूछताछ करने पर उक्त बोरी में गांजा रखना बताये। जिसे निकाल चेक करने पर 02 प्लास्टिक बोरी में 18-18 नग बड़े पीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में पैक किया हुआ था. एक और मामले में बोलेरो क्रमांक OD 03 K 6122 में बैठे व्यक्ति पुलिस की टीम को खड़े देख जंगल की तरफ भागने लगे जिसे एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया । जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम तपन सिंह ओडिशा का निवासी बताया। संदिग्ध पाएं जाने पर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर जीप के पीछे सीट में 01 प्लास्टिक बोरी में 21 नग बड़े पीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में पैक किया हुआ था. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला 21 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

Share this