Share this
रायपुर, 8 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2021-22 का 492 करोड़ 43 लाख रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया।इसके साथ ही सदन में 2021 -22 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश गयी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए राज्य सरकार की तरफ से प्रारंभ की गई योजनाओं और कार्याें की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के गांवों को आवागमन की अच्छी सुविधा देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से 24 हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी, तो राज्य में 40 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे थे, छत्तीसगढ़ सरकार इन लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।
नवीन अंशदायी पेंशन योजना के लिए 14 प्रतिशत अंशदान के लिए राशि का प्रावधान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में बाकि के प्रावधानों के साथ नवीन अंशदायी पेंशन योजना के लिए 14 प्रतिशत अंशदान के लिए राशि का प्रावधान भी किया गया है। सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय जलाई की गई अमर जवान ज्योति को प्रज्जवलित करने का फैसला छत्तीसगढ़ ने किया है। इसका शिलान्यास लोकसभा सांसद राहुल गांधी द्वारा किया गया है। इस अनुपूरक बजट में अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भी प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर विवाह कार्यक्रम में सहयोग के लिए कई नई योजनाए प्रारंभ की गई हैं। राज्य सरकार की तरफ से दूसरी पुत्री के जन्म पर 5000 रूपए की आर्थिक सहायता देने के लिए कौशल्या मातृत्व सहायता योजना, श्रमिक परिवार की बेटियों के विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हितग्राहियों की पहली दो पुत्रियों के बैंक खातों में 20-20 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को भूपेश बघेल सरकार के सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने साल 2021-22 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी में बढोत्तरी दर्ज की है।
कल पेश होने वाले बजट से पहले बघेल सरकार की तरफ से सदन में पेश किये गए आर्थिक सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ की जीडीपी को देश की जीडीपी से ज्यादा बताया गया है। भूपेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत के मुताबिक इसी दरमियान भारत की जीडीपी 9.2% रिकॉर्ड की है, जबकि छत्तीसगढ़ की जीडीपी 11.5 फीसदी है। इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी ,देश की जीडीपी की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में दिये गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ ने कृषि में 3.88% , उद्योग क्षेत्र में 15.44% और सेवा क्षेत्र :-8 .54% वृद्धि दर्ज की है।
इस प्रकार आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति अनुमान 1 लाख 18 हजार 401 आया है।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों और वनाश्रितों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस साल लगभग 98 लाख मीट्रिक टन धान का समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है । नई सहकारी समितियों के गठन के कारण किसानों को भुगतान में कोई परेशानी नहीं आयी। पिछले कई सालों से लंबित किसानों के 35 हजार 161 कृषि पंपों के कनेक्शन देने की मंजूरी दी गई। अब तक इनमें से 90 प्रतिशत पम्पों को कनेक्शन दिया जा चुका है, बाकि पम्पों को 31 मार्च तक बिजली कनेक्शन देने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की चर्चा प्रधानमंत्री भी करने लगे हैं। गोबर बिक्री से गौपालकों की आय बढ़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भूमिहीन कृषि मजदूर 6 हजार रूपए प्रति वर्ष देने के लिए योजना की शुरूआत की है। इसकी पहली किश्त का भुगतान किया जा चुका है, जिसका लाभ 3 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिला है।