भगवान से भी नही डरे चोर,मनका दाई मंदिर से दान पेटी और सोने के आभूषण ले गए चोर…NV News

Share this

NV News: जांजगीर-चांपा, समीपस्थ ग्राम खोखरा के मनका दाई मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पेटी और पूजा के बर्तन चांदी का लोटा, सोने की नथनी सहित लगभग दो लाख रुपए का सामान पार कर दिया। जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा में मां मनकादाई का मंदिर है। शुक्रवार की रात मंदिर में अज्ञात चोर घुसे और गर्भगृह से दान पेटी, पूजा के लिए रखे चांदी का लोटा, देवी के चांदी का करधन, सोने की नथनी और पूजा का बर्तन पार कर दिया। सुबह जब चौकीदार उठे तो मंदिर का गर्भगृह खुला देखा इसकी सूचना मंदिर समिति को दी गई और पुलिस को भी सूचना दी गई।

मंदिर परिसर में लगी भीड़

 

 

सूचना मिलने पर एएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राधे थवाईत ने बताया कि मंदिर में सीसी कैमरा भी लगा है उसमे चोरों की तस्वीर आई होगी। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मंदिर में चोरी की खबर लगते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उनमें चोरी को लेकर आक्रोश भी देखा गया ।पुलिस ने डाग स्क्वायड की भी मदद ली। हालाकि कोई सुराग नहीं लग सका। मंदिर में लगे सीसी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है।

पहले भी हुई थी चोरी

खोखरा मंदिर में दस साल पहले भी चोरी हुई थी इस दौरान चांदी का मुकुट और छत्र चोरों ने पार कर दिया था ,खोजबीन के बाद भी चोर नहीं पकड़े गए , ऐसे में ग्रामीणों ने आंदोलन किया था । इससे पुलिस को खुद आभूषण खरीदकर देना पड़ा था।

Share this

You may have missed