चोरों के हौसले हुए बुलंद, बंद घर में लाखों की चोरी

Share this

NV News:-    छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा में घर से चोरी का मामला सामने आया है। शहर की कर्मचारी कॉलोनी लहरौद में स्थित बंद घर में चोरों ने सेंध लगाकर 15 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पार कर लिए।

चोरी की यह घटना जिस स्थान पर हुई है, उससे सौ मीटर दूर ही उठाईगिरों ने करीबन महीने भर पहले राइस मिल संचालक की कार से 9 लाख रुपए पार किये थे। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं में कॉलोनी में दहशत का माहौल है।

दरअसल, कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाला प्रधान परिवार सराईपाली गया हुआ था। लेकिन जैसे ही परिजन जब घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर में पड़ताल करने पर पाया कि करीब 7हजार रुपए नगत सहित जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हुई है।

माह भर के भीतर में यह दूसरी बड़ी घटना है। कॉलोनी में प्रधान परिवार के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर सिद्धिविनायक राइस मिल के संचालक के घर में खड़ी कार से 9 लाख 20 रुपए की दिनदहाड़े उठाईगिरी हुई थी। पिथौरा एसडीओपी विनोद मिंज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Share this