बीलासपुर-दिनदहाड़े नोटों से भरी बैग लूट कर फरार हुए चोर,जाच में जुटी पुलिस…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. यहां स्कूटी सवार लुटेरों ने रिटायर्ड कर्मचारी से सरेराह नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बैंक से ढाई लाख रुपए निकाल कर वापस घर जा रहे रिटायर्ड कर्मी शिवकुमार चंद्रा के हाथों से नोटों से भरा बैग लूटकर स्कूटी सवार युवक फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Share this