साले और जीजा के बीच मामूली बात को लेकर हुई मारपीट, साले ने पीट पीटकर जीजा को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News अयोध्या: अयोध्या में मामूली बात को लेकर साले ने जीजा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामला जिले के इनायतनगर थाना के चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद ग्रंट स्थित मलेथू बुजुर्ग गांव का है। मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आए जीजा और साले ने शराब पीकर आपस में जमकर मारपीट किया। इस दौरान साले ने बहनोई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद ग्रंट स्थित मलेथू बुजुर्ग गांव निवासी देव बक्श सिंह का देव शिक्षण संस्थान (फामेर्सी) भवन का निर्माण चल रहा था। मजदूरी करने आए महेवा अमानगंज जनपद पन्ना मध्य प्रदेश निवासी मोती लाल पुत्र हक्कू अपने साले राजेश को भी अपने साथ मजदूरी कराने के लिए लाया था।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात दोनों लोगों ने खूब जमकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान राजेश ने अपने 44 वर्षीय बहनोई मोती लाल को पीट-पीटकर मार डाला और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रजनीश पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए मामले की छानबीन में जुट गए कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायतनगर अमरजीत सिंह व क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी मौके पर पहुंचकर देव फार्मेसी की मालिक देव बक्श सिंह से भी मजदूरों के बारे में पूछताछ की जिसके बाद मृतक मोती के शव का पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी रजनीश पांडेय ने बताया कि मृतक के सिर में काफी चोटें आई हैं अपने बहनोई को मारने वाला आरोपी युवक फरार है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Share this