शिक्षक के घर हुई चोरी का खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और बर्तन समेत 75 हजार का सामान बरामद

Share this

जांजगीर। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम नरियरा में एक शिक्षक और बीएलओ के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर के पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज में चार युवकों की करतूत कैद हो गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरियरा में पदस्थ शिक्षक विमलेश कुमार महिपाल 7 नवंबर की सुबह लगभग 9:35 बजे बीएलओ कार्य के लिए फील्ड पर गए थे। उस दौरान उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। दोपहर करीब 12:55 बजे पड़ोसी नीता महिपाल ने फोन पर सूचना दी कि चार-पांच अज्ञात युवक उनके घर में घुस गए हैं।

शिकायतकर्ता विमलेश ने तुरंत अपने बड़े भाई नरेंद्र महिपाल को सूचना दी और घर लौट आए। जब वे करीब 3:15 बजे पहुंचे तो देखा कि चार कमरों और दो अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा पड़ा था और दो कट्टी चावल, दो कट्टी धान, कांसे के बर्तन और लगभग 60 हजार रुपए नकद चोरी हो चुके थे। कुल मिलाकर करीब 75 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई थी।

घटना के बाद पड़ोसी प्रजीत महिपाल ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें चार युवक बोरी उठाकर जाते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने फलेश्वर महिपाल, अवधेश महिपाल, आशिष महिपाल और धीरेन्द्र महिपाल की पहचान की और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना मुलमुला पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर मामला मजबूत है, जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा।

Share this