सब्जी व्यापारी का थैला लेकर फरार हुआ युवक, 50 हजार रुपए समेत मोबाइल और दस्तावेज गायब

Share this

जांजगीर। शहर के व्यस्त बुधवारी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सब्जी व्यापारी का थैला अज्ञात युवक चोरी कर फरार हो गया। थैले में नकदी, मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, दर्राभाठा ठठारी निवासी सब्जी विक्रेता संतोष कुमार साहू रोजाना की तरह छोटा हाथी वाहन में सब्जियां बेचने जांजगीर के बुधवारी बाजार पहुंचे थे। उन्होंने विजय एल्युमिनियम दुकान के सामने रोड किनारे आलू-प्याज का ठेला लगाया था।

शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच जब संतोष ग्राहक संभालने में व्यस्त थे, तभी एक युवक पीछे आकर खड़ा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि उसने आसपास नजरें घुमाईं और मौका देखकर व्यापारी के बगल में रखे थैले को उठाकर चुपचाप चलता बना।

व्यापारी के अनुसार, चोरी हुए थैले में लगभग 50 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल फोन (कीमत करीब 4 हजार रुपए), वाहन की चाबी, आधार कार्ड और पैन कार्ड की प्रतियां रखी हुई थीं।

घटना की सूचना मिलने पर जांजगीर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 20 हजार रुपए आंकी गई है, जबकि पीड़ित के अनुसार नुकसान करीब 50 हजार रुपए का हुआ है।

फिलहाल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है।

Share this