युवक महिला आरक्षक को मोबाइल पर काल करके करता था परेशान, शिकायत हुई तो पहुंचा एसपी ऑफिस….NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ बिलासपुर :मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाला युवक महिला आरक्षक को मोबाइल पर काल करके आए दिन परेशान करता था। आरक्षक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी। इस पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया। थाना पहुंचने के बजाए युवक मारपीट की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया। युवक ने बेलगहना चौकी में पदस्थ जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

मस्तूरी क्षेत्र के लावर में रहने वाले भूपेंद्र गेंदले की गांव में रहने वाली युवती से मोबाइल पर बातचीत होती थी। इसी बीच युवती का चयन पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर हो गया। नौकरी लगने के बाद युवती व्यस्त रहने लगी। इस बीच वह युवती को मोबाइल पर काल करता था। युवती ने उसे समझाते हुए काल करने से मना किया। इसके बाद भी युवक उससे बात करने की कोशिश करता था। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। युवक उसकी ड्यूटी वाली जगह पर भी पहुंच जाता था। इससे परेशान होकर युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत कर दी। शिकायत की जानकारी होने पर युवक बेलगहना चौकी पहुंच गया। वहां पर युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इसके बाद युवक एसपी आफिस पहुंच गया। उसने बेलगहना चौकी में पदस्थ जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

युवक का आरोप गलत है। थाने के जवानों ने कोई मारपीट नहीं की है। युवक मोबाइल लौटाने के लिए आया था। इसी बात को लेकर आरक्षक से विवाद हुआ,ओमप्रकाश कुर्रे थाना प्रभारी बेलगहना चौकी का कहना था

Share this