महिला गई थी भागवत कथा सुनने, घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी और नकदी रकम किए पार- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रिश्तेदार के घर भागवत कथा सुनने के लिए गई महिला के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम पार कर दिया। महिला ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सीपत क्षेत्र के गुड़ी में रहने वाली सुष्मिता तिवारी गृहणी हैं। उनके पति फलेश तिवारी कथा वाचक हैं। बुधवार को महिला परिवार के सदस्यों के साथ भागवत कथा सुनने के लिए जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खिसोरा गईं थीं। गुरूवार की दोपहर दो बजे वे परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटीं।

वहीं, उनकी पति खिसोरा में ही एक गए। ताला खोलकर परिवार के सदस्य अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। मकान के पीछे के दरवाजे ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी से सोने के टाप्स, सोने की फुल्ली, सोने की अंगुठी, चांदी के पायल, सिक्का, बिछिया और नकदी रकम पार कर दिया था। महिला ने बताया कि उसे आलमारी में रखे नकदी रकम की जानकारी नहीं है। उनके पति के लौटने पर नकदी रकम की जानकारी मिल पाएगी। महिला की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Share this