नए विधानसभा भवन में 14 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र
Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है। 14 दिसंबर से नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में चार दिवसीय सत्र शुरू होगा। इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा करेगी और विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर जवाब भी देगी।
सत्र के पहले दिन “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” विषय पर विशेष चर्चा का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य के दीर्घकालीन विकास विज़न पर विचार-विमर्श होगा।
ऐतिहासिक तारीख पर सत्र की शुरुआत:-
छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई थी और राज्य की पहली विधानसभा का पहला सत्र 14 दिसंबर 2000 को शुरू हुआ था। उस समय स्थायी भवन तैयार नहीं होने पर रायपुर के राजकुमार कॉलेज में टेंट लगाकर अस्थाई व्यवस्था की गई थी। पहला सत्र 19 दिसंबर तक चला था, जिसमें नंदकुमार साय ने राज्य के पहले नेता प्रतिपक्ष के रूप में शपथ ली थी।
इसी ऐतिहासिक दिन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नए विधानसभा भवन में पहला सत्र 14 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
पुराने भवन में आज आखिरी सत्र:-
उधर, पुराने विधानसभा भवन में आज मंगलवार को एक विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र का विषय ‘पच्चीस वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित विषयों पर चर्चा’ रखा गया है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों के राजनीतिक, सामाजिक और विकासात्मक सफर को याद किया जाएगा। सभी विधायक अपनी अनुभव यात्रा साझा कर रहे हैं और पुराने भवन के भावनात्मक पलों को भी याद कर रहे हैं।
चार दिवसीय शीतकालीन सत्र में सरकार कई विधायी मामलों पर विचार करेगी और नए विधानसभा भवन में विधायी परंपराओं का एक नया अध्याय शुरू होगा।
