ग्रामीणों ने की संदिग्ध की जमकर पिटाई, मासूम बच्चियों का करने जा रहा था अपहरण

Share this
NV News:- बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र से मासूम बालिकाओं को अगवा करने के आरोप में ग्रामीणों एक संदिग्ध की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.
आरोपी चिरचरी गांव से बालिकाओं को अपनी बाइक में बिठाकर ले जा रहा था. जिसे बच्चियों को रोता देख 3 किलोमीटर दूर कन्नेवाड़ा पैट्रोल पंम में ग्रामीणों ने आरोपी को रोका. आरोपी का नाम सिर्राभाटा निवासी अरविंद नेताम बताया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पिटाई करने वाले पर भी कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है.