मिस इंडिया नेशनल की विजेता का खिताब कुं.मुस्कान सिंह राठौर ने किया अपने नाम..NV न्यूज

Share this

NV News Raipur (Miss india Ms Muskan Singh Rathore): एनएफएमजी प्रोडेक्शन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में बुंदेलखण्ड के आगरा मोहल्ला पन्ना में जन्मी कुं.मुस्कान सिंह राठौर मिस इंडिया नेशनल की विजेता का खिताब जीतकर बुंदेलखण्ड को ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरवन्वित किया है। इस प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया का खिताब दिल्ली के हितेश बुलुसू ने जीता है। प्रतियोगिता चंडीगढ़ के सीजीसी कालेज में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में चीफगेस्ट के रूप में सारागुरूपाल, गौतम सिंह किंग, रूममैम अहमद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव राणा, आयुषी कौशिक, इलीना चौहान एवं राजेन्द्र राणा मौजूद रहे।

(Miss india Ms Muskan Singh Rathore)

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के लिये भारत में 6 जोन बनाए गये थे जिसमें बैंगलोर, चैन्नई, दिल्ली, कोलकत्ता, चंडीगढ़ एवं लखनऊ शामिल हैं, अंत में लखनऊ जोन से कुं.मुस्कान सिंह राठौर सेमीफाइनल में विजेता रही थी इसके बाद फाइनल में उपरोक्त सभी जोनों से 10-10 लड़के एवं लड़कियों का चयन फाइनल के लिये हुआ था। इस प्रकार फाइनल मुकाबले के लिये 60-60 लड़के एवं लड़कियों का चयन हुआ जिसमें मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल स्टार दिल्ली के हितेश बुलुसू विजेता रहे जबकि मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार पन्ना में जन्मी एवं रीवा जिले में पली पुसी एवं पढ़ी कुं.मुस्कान सिंह राठौर रही हैं।

Share this