Share this
NV News:- मुंगेली। समाजसेवी संस्था ‘मुंगेली प्रयास’ की टीम ने राज्यपाल रमन डेका जी से सौजन्य मुलाकात की और संस्था द्वारा बीते 8 वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
संस्था की प्रमुख गतिविधियां
संस्था ने शहरी गरीबों और सुदूर वनग्रामों में रहने वाले वनवासियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया। खासकर,
कोरोना महामारी के दौरान भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क और सैनिटाइजर वितरण
कैंसर जागरूकता एवं वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन
नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल बेड, एयर बेड और व्हीलचेयर की उपलब्धता
इसके अलावा, संस्था द्वारा संचालित नि:शुल्क वनवासी पाठशाला की जानकारी भी दी गई, जो वनवासी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अनूठा प्रयास कर रही है।
राजभवन आने का मिला निमंत्रण
संस्था के सदस्यों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वनवासी बच्चे उनसे मिलना चाहते हैं और राजभवन देखने की इच्छा रखते हैं। इस पर राज्यपाल डेका जी ने अप्रैल माह में सभी वनवासी बच्चों को राजभवन लाने का विशेष निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं बच्चों से मिलने के लिए उत्साहित हैं और उनके साथ समय बिताना चाहते हैं।
‘मुंगेली प्रयास’ टीम ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही वनवासी बच्चों के साथ राजभवन पहुंचकर इस खास अवसरका हिस्सा बनेंगे।