Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली: छत्तीसगढ़ प्रदेश में राजस्व कार्यो में तेजी से प्रकरण को निपटाने में टॉप में रहने वाला मुंगेली जिला आज राजस्व प्रकरण मामले में फिसड्डी बनकर रह गया है…सुस्त अधिकारियों व लचर व्यवस्था के कारण फरियादी व किसान भटक रहे रहे है…जिले में आमजन से जुड़ी समस्याओं में प्रशासनिक अमला रुचि नहीं ले रहा है यही वजह है शिकायतो का पिटारा बढ़ता ही जा रहा है।जिले में अब तक राजस्व संबंधी विभिन्न मामलों में शिकायत करने वालों के 46 प्रतिशत लोगों की समस्या का निराकरण भी नहीं हो सका है|
वहीं शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने और डायवर्सन,अविवादित नामान्तरण,सीमांकन,वृक्ष कटाई की अनुमति प्रकरण मामले में राज्य में अंतिम पायदान पर पहुच गया है..कई शिकायतों का निराकरण कई सालों में भी नहीं हो सका है।वही आधार,मोबाइल और किसान किताब मामले में राज्य में तीसरे स्थान पर मुंगेली का नाम है..बीते दिनों हुई सीएम कांफ्रेंस में जिला प्रशासन फिसड्डी साबित हुआ। सीएम कांफ्रेंस में राजस्व विभाग से संबंधित पांच बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इसमें सिर्फ कुछ ही मामलों में जिला बेहतर काम कर पाया। बाकी सभी प्रकरणों में सीएम ने नाराजगी जाहिर की है…!
जिम्मेदारी नई लेकिन रवैय्या वही पुराना
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव द्वारा प्रभार लेते ही जिले के मुंगेली तहसील में निरीक्षण कर कई लिपिकों को इधर से उधर कर नई जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन जिम्मेदारी भले नई हो लेकिन रवैय्या पुराना बनकर रह गया है,कई फरियादी अपने प्रकरण की जानकारी लेने पहुचते तो तहसील के लिपिकों द्वारा उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है साथ ही प्रकरण की फाइल की कोई जानकारी नही दी जाती साथ ही प्रकरण में जारी ज्ञापन,इश्तेहार व नोटिस की जानकारी सुनवाई तिथि तक पहुचती नही यही वजह है कि सुनवाई की तिथि और पेंडिंग प्रकरण लगातार बढ़ रहे है,,मुंगेली तहसील में लचर व्यवस्था से लगातार पेंडिंग प्रकरण बढ़ रहे है और जल्द व्यवस्था दुरुस्त नही हुई राज्य में मुंगेली की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी..!
सीएम की नाराजगी का भी नहीं हो रहा असर
मुंगेली राजस्व विभाग के तहसील में आमजन,फरियादी व किसान भटकते नजर आते है,लंबित प्रकरणों में सुनवाई के लिए चक्कर लगाते रहते,डायवर्सन,सीमांकन,बटवारा जैसे मामलों में सालों से पेंडिंग पड़े हुए है,यहां तक कि आय,जाति व निवास मामले में सबसे ज्यादा मुंगेली तहसील के नाम अर्जित है जहां तकरीबन 700 से अधिक आवेदन लंबित है।अधिकारियों व कर्मचारियों का सुस्त रवैय्ये से आमजन परेशान है।
युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
मुंगेली तहसील कार्यालय की लचर व्यवस्था किसान और आमजन के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैया को लेकर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर व्यवस्था दुरुस्त करने का जिक्र किया है शांति व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौपने साहिल खान उपाध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस,अतुल यादव,अशोक जयसवाल,अजय यादव,भूपेंद्र साहू,अज्जू यादव,राजा सहित अधिक संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुवे।
सफाई कर्मचारी और कोटवार के भरोसे तहसील कार्यालय
जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में सिस्टम का टोटा है कहा जाए तो भगवान भरोसे ही यहां कार्यालय का संचालन किया जा रहा है यहां मार्च में एक लिपिक की पोस्टिंग है बाकी सफाई कर्मी और कोटवार ही तहसील कार्यालय का संचालन कर रहे हैं जिनका आमजन और स्थानों से बर्ताव की शिकायत लगातार मिलती है।