Share this
सहायक शिक्षक फेडरेशन की द्वितीय वार्ता रही विफल:-
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय आहवान की हड़ताल चौदवे दिन भी जारी रहा इस अवसर पर कवि सम्मेलन कर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात कुछ देर बाद शासन प्रशासन के प्रमुख सचिव द्वारा वार्ता के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों को बुलाया गया जिसमें करीब 2 घंटे तक वार्ता हुई परंतु हमारी मांगे वेतन विसंगति पर कोई बात नहीं बनी जिसके कारण हमारे प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा जी द्वारा हड़ताल आगे जारी रहेंगे कह कर प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करने के पश्चात सभा भवन से बाहर निकल गए और शासन के साथ हमारा द्वितीय दौर का वार्ता विफल रही । आज के वार्ता सेहम सभी को बहुत ही उम्मीद थी। किंतु 2 घण्टे के वार्ता के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया। हमारे प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता के दौरान वेतन विसंगति के मांग को पुरजोर तरीके से रखा। शासन की ओर से भी अपने बातों को रखा गया। वेतन विसंगति दूर करने के अतिरिक्त अन्य प्रस्ताव शासन की ओर से रखा गया। जिसे फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने अस्वीकार करते हुवे बैठक छोड़कर चले गए।
साथियों हमें वेतन विसंगति समस्या समाधान के अतिरिक्त कुछ नहीं चाहिये। अब हमारा आंदोलन और अधिक उग्र रूप से जारी रहेगा। सहयोगार्थ आप सभी कल और अधिक आक्रोश, जोश और उत्साह के साथ धरना स्थल रायपुर पहुंचे ।राजेंद्र नवरंग जिला अध्यक्ष मुंगेली, रोहित डिंडोरे कार्यकारणी अध्यक्ष, विनोद शर्मा ज़िला मिडिया ,मोहन लहरी ज़िला सचिव मुंगेली (पथरिया), बलदाऊ साहू संयोजन, अखिलेश शर्मा ब्लाक अध्यक्ष ,राजकुमार धृतलहरे ब्लाक उपाध्यक्ष, मनोज अंचल ब्लाक सचिव ,निर्मल खुटे ब्लाक कोषाध्यक्ष ,मनोज कश्यप ब्लाक प्रवक्ता,भूपेंद्र बंजारे ब्लाक मीडिया प्रभारी,छत्रपाल ध्रुव,घनश्याम लहरें, जीत दिवाकर, गोविंद पटेल, विनोद जोशी, तुकाराम खांडे, दशरथ लाल कल्याण,अशोक अंचल, फलित, राधिका देवागन, माया राजपुत,कन्याकुमारी पटेल , विलिन बेन, प्रिया ध्रुव, यमुना देवांगन, संध्या देवांगन, राधिका देवांगन, खुशबू दुबे, दीप्ति उपाध्याय ,रश्मि ध्रुव, अनीता कंवर, किरण साहू,गीता किरण सोनी,परवीन बेबी दिवाकर,अमरौतिन पात्रे, रानू सोनी, उर्वशी देवांगन , कविता पाटले ,स्नेह लता दीक्षित, सीमा यादव, रेणुका कश्यप , नमिता देवांगन, भाग्यलक्ष्मी दीक्षित, इन्द्रानी सोनकर, उमा उपाध्याय, हेमलता शर्मा ,ममता रानी दिवाकर, रीना श्रीवास्तव, गंगोत्री चतुर्वेदी, टीकाराम धुव्र, शंकर धुव्र, सुरेंद्र कोसले, नरेश सोनवानी, श्रीराम जोग वंशी, मोहन श्रीवास, मनीष जयसवाल, ओमकार बर्मन, खोमेश्वर सोनवानी, धनी रात्रे, पुरुषोत्तम घृतलहरे, पुरुषोत्तम ध्रुव, सूर्यकान्त कुर्रे, मनोज देवांगन, दुर्गेश देवांगन, आरती श्रीवास, रामराज ध्रुव, जितेंद्र दिवाकर, राकेश कर्ष, हेमकुमार लहरें ,धर्मेश पटेल, रुपेश दीक्षित, अभिषेक तिवारी, अश्वनी कुलमित्र, स्वतंत्र कुलमित्र, नरेन्द्र साहू इन शिक्षकों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।