DLC के फ़्रेशर और शिक्षक दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे PRSU के रजिस्ट्रार, बोले… ‘दृढ़ इच्छाशक्ति और निष्ठा ही आपको सफलता दिला सकती है…’ – NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर: Disha law college: हर शैक्षणिक वर्ष में सैकड़ों बच्चे न्यू एडमिशन लेते हैं, क्योंकि वे कॉलेज में नए होते हैं और सीनियर स्टूडेंट से परिचित नहीं होते हैं. इसलिए ज्यादातर सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों एक दूसरे को जानने के लिए मिलन समारोह का आयोजन करते है. कल दिशा लॉ कॉलेज मे भी स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

दिशा लॉ कॉलेज के नवीन सत्र में एडमिशन लिए B.A.L.L.B और L.L.B विद्यार्थियों का सीनियर्स द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। फ़्रेशर पार्टी के साथ-साथ विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम दिशा कॉलेज चंद्रखुरी रायपुर में हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां भी दि गई। मुख्य अतिथि के रूप में PRSU के रजिस्ट्रार डॉ शैलेंद्र पटेल और HOD स्कूल ऑफ स्टडी एंड लॉ डॉ. राजीव चौधरी शामिल हुए.

बॉलीवुड थीम पर था कार्यक्रम

फ्रेसर पार्टी बॉलीवुड थीम पर ऑर्गेनाइज किया गया था। छात्र- छात्राओं को बॉलीवुड कैरेक्टर में आने के लिए कहा गया था। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां भी दिया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और इंट्रो प्लस डायलॉग आदि। नवीन एडमिशन विद्यार्थियों को परिधान के अनुसार कैरेक्टर का डायलॉग भी बोलना था।

पहली बार हुआ सेपरेट कार्यक्रम

यह पहला अवसर था जब दिशा लॉ कॉलेज के लॉ डिपार्टमेंट में प्रवेश लिए विद्यार्थियों के लिए सेपरेट फ्रेशर पार्टी ऑर्गेनाइज किया गया। इससे पहले सभी डिपार्टमेंट एक साथ यह सेरिमनी इवेंट ऑर्गेनाइज करता था। इसलिए इसे ‘शुभ आरंभ’ अ डे फॉर टीचर्स एंड फ्रेशर्स’ का नाम दिया गया है।

विशिष्ट अतिथि ने छात्रों का किया उत्साह वर्धन

PRSU के रजिस्ट्रार डॉक्टर शैलेंद्र पटेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे। स्वागत समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान पटेल ने छात्र -छात्राओं को सफलता के गुण बताए, इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे समय के अनुसार सफलता की परिभाषा भी बदलता गया है।

डॉ. राजीव चौधरी HOD स्कूल ऑफ स्टडीज इन लॉ ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि जो आप सोचते हैं वही आप बन जाते हैं, आप जितना अच्छे अपने आप को पहचानेंगे इतना ही आप सफल होंगे! आपके लिए बेहतर क्या है! और कितनी कुशलता के साथ आप उस कार्य को क्रियान्वयन कर सकते हैं? बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर रहता है। इसलिए विचार को स्वच्छ, केंद्रीय और तटस्थ रखना बहुत आवश्यक है।

शिक्षकों का किया गया सम्मान

स्वागत सम्मान के अलावा शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम के दौरान शिक्षक सम्मान भी किया गया विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को शुभकामनाएं और गिफ्ट भेंट किया गया इस दौरान दिशा लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल अमित श्रीवासन अन्य स्टाफ दीपश्री चौहान, दिशा शर्मा, अभिमन्यु सर, एवी जोशी, संतोष सर और प्रिया मैम उपस्थित रहे।  इसके अलावा डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी, सेक्रेटरी दिशा एजुकेशन सोसाइटी और प्रोफेसर अंशु शुक्ला दिशा एजुकेशन सोसायटी भी शामिल रहे।

डीजे की धुन पर जमकर थिरके विद्यार्थी

पार्टी में डीजे का भी इंतजाम किया गया था, जिसमें सभी बच्चों ने जमकर डांस किया। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के साथ स्टेप अप करते दिखे। कॉलेज परिसर में ब्रेकफास्ट और लंच की भी व्यवस्था किया गया था।

Share this