Share this
NV News:- जिले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बुजुर्ग की मौत का कारण बन गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर के नहीं होने से ग्रामीण को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।
जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग मरीज रामकिशोर को भगवानपुर से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। मरीज के अस्पताल पहुंचने के बाद आधे घंटे बाद डॉक्टर पहुंचे। जिससे सही समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।