अगले 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया , जाने किस जिले में रेड अलर्ट जारी किया

Share this

रायपुर- छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है,स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों- बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदा बाजार और महासमुंद जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, इस दौरान इन जिलों में 5 जिलों में भारी से अति भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।

 

वहीं बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की आशंका के साथ सीमावर्ती जिलों के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है इसके अलावा रायपुर, मुंगेली, दुर्ग, गरियाबंद, धमतरी और कोरबा में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

 

बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में जल जमाव और जल निकासी का बंद होने, नहर अतिप्रवाह, कृषि क्षेत्रों का जलमग्न एवं फसल क्षति होने के अलावा सड़क/रेल परिवहन में व्यवधान होने की बात कही गई है।

Share this