कूर्मि समाज का ‘राष्ट्रीय कूर्मि चेतना पंचांग 2026’ जारी, समाज के इतिहास से लेकर 1530 उपफिरकों की जानकारी तक समाहित
Share this
छत्तीसगढ़/राष्ट्रीय— कूर्मि समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ माना जाने वाला “राष्ट्रीय कूर्मि चेतना पंचांग 2026” इस वर्ष भी प्रकाशित कर दिया गया है। समाज को नई दिशा और जागरूकता प्रदान करने वाले इस पंचांग में न केवल पारंपरिक तिथियों, पंचक, मुहूर्त, गृह प्रवेश और कुंडली से जुड़ी जानकारियों को स्थान दिया गया है, बल्कि समाज के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को भी शामिल किया गया है
पंचांग के संपादक कूर्मि अनिल वर्मा (संपादक, कूर्मि चेतना पंचांग 2026 एवं प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच) ने बताया कि इस वर्ष के पंचांग में पूरे देश में फैले कूर्मि समाज के 1530 उपफिरकों की जानकारी, उनकी जनसंख्या और वे किस राज्य में निवासरत हैं, इसका विस्तृत विवरण शामिल है।
इसके अलावा समाज के प्रशिक्षित कूर्मि पुरोहितों की सूची, समाज सुधार और उत्थान के लिए कार्ययोजना तथा कूर्मि समाज के गौरवशाली इतिहास को भी इस पंचांग में संकलित किया गया है। इसे हर चिंतनशील और जागरूक कूर्मि परिवार के लिए संग्रह करने योग्य बताया गया है।
समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी कूर्मि बी. आर. कौशिक (मार्केटिंग प्रमुख) और कूर्मि डॉ. विश्वनाथ कश्यप (संपादक मंडल) के माध्यम से पंचांग बुक कराया जा सकता है।
पंचांग की सहयोग राशि प्रति प्रति 50 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि 100 प्रतियों पर पोस्टल चार्ज पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। राशि ऑनलाइन निम्न खाते में जमा कर पावती भेजने पर पंचांग सीधे घर पहुंचाया जाएगा:
Chhattisgarh Kurmi Kshatriya Chetana Manch
A/C No.: 63028610257
IFSC: SBIN0030243
SBI टेलीफोन एक्सचेंज शाखा, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
संपादक अनिल वर्मा ने समाज के सभी संगठनों और पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि कम से कम 100 प्रतियां जरूर मंगवाई जाएं ताकि समाज में जागरूकता और एकता को और मजबूत किया जा सके।
