KKR को सपोर्ट करने पहुंची खान फैमिली, पापा की टीम के लिए प्रार्थना करते दिखे छोटे खान

Share this

NV News:-   मुंबई. IPL 2022 का आठवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. पंजाब के बल्लेबाजों पर केकेआर के गेंदबाज हावी नजर आए. इस मैच में कोलकाता से पंजाब को 6 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा था. कोलकाता का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बड़े बेटे आर्यन खान और छोटे बेटे अब्राम खान भी स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान पापा की टीम कोलकाता की जीत के लिए अब्राम खान प्रार्थना करते दिखे.

बता दें कि शाहरुख की लाडली सुहाना खान के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे भी केकेआर को सपोर्ट करने वानखेड़े पहुंची थी. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. मैच में जब पंजाब किंग्स के पॉवर हिटर शाहरुख खान के आउट होने पर तीनों स्टार्स किड्स ने गजब के रिएक्शन दिए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

जैसे ही शाहरुख आउट हुए वैसे ही सुहाना खुशी से झूम उठीं थी. हुआ ये कि 13वें ओवर की पहली गेंद पर शाहरुख ने हवाई शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद ज्यादा हवा में गई जिसके बाद नीचे खड़े फील्डर नीतिश राणा ने आसानी के साथ कैच करके पंजाब किंग्स के बल्लेबाज को पवेलियन की ओर जाने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद स्टैंड में बेठी सुहाना की खुशी का ठिकाना नहीं था. सुहाना, आर्यन और अनन्या की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं.

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में नन्हें अबराम फिंगर्स क्रॉस करके टीम की जीत के लिए प्रार्थना करते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वरी में सुहाना दोनों हाथ ऊपर करके KKR के मैच जीतने पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं.

Share this

You may have missed