छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में पहुंची खुशी की किश्त — महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज का दिन खास बन गया है। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपए की राशि महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की है।

राजनांदगांव में आयोजित भव्य समारोह में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के हाथों इस किश्त का औपचारिक वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने एक क्लिक के जरिए राज्य की 69 लाख से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया।

इस किश्त की खासियत यह है कि इसमें बस्तर संभाग के 7658 महिलाओं को पहली बार योजना का लाभ मिला है। ये वे महिलाएं हैं, जिनके गांव हाल ही में माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए हैं।

योजना का उद्देश्य

महतारी वंदन योजना का लक्ष्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप, राज्य सरकार द्वारा हर पात्र महिला को प्रति माह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही है।

अब तक 20 किश्तों के माध्यम से सरकार 13,024 करोड़ 40 लाख रुपए वितरित कर चुकी है। आज जारी 21वीं किश्त के साथ यह राशि बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रुपए तक पहुंच गई है।

उपराष्ट्रपति ने कही यह बात

समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि — “महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता ही समाज की वास्तविक प्रगति का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना महिलाओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।”

राजनांदगांव के लखपति दीदी सम्मेलन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। जैसे ही किश्त ट्रांसफर की गई, महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। राज्य के सभी जिलों की महिला हितग्राहियों के खातों में राशि ऑनलाइन जमा कर दी गई है।

Share this