बस्तर के बच्चों का भविष्य संवारेगी सरकार, सुकमा के बच्चों से मुख्यमंत्री साय ने की आत्मीय मुलाकात

Share this

NV News रायपुर, 15 जुलाई 2025।मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा परिसर में नियद नेल्लानार योजना के तहत राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर आए सुकमा जिले के स्कूली बच्चों से आत्मीय भेंट की। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और राजधानी में गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर के बच्चों का स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बस्तर के कोने-कोने तक पहुँचाने हेतु सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बच्चों से मुस्कुराते हुए पूछा, “बस्तर के शेर बच्चों ने रायपुर के जंगल सफारी में शेर देखा या नहीं?” मुख्यमंत्री के इस हल्के-फुल्के अंदाज़ पर बच्चे और अधिकारीगण मुस्कुरा उठे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में अब तेजी से विकास हो रहा है। सुरक्षाबलों के कैंप खुलने से न सिर्फ सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में राशन दुकानें, सड़कों और जनकल्याण योजनाओं का प्रभाव भी देखने को मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में बस्तर पूरी तरह से नक्सलमुक्त बनेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बस्तर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दुग्ध उत्पादन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा दे रही है। शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा, वन मंत्री  केदार कश्यप, विधायक  ईश्वर साहू और  सुशांत शुक्ला भी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि नियद नेल्लानार योजना के तहत सुकमा की पालाचलमा, पोटकपल्ली, एलमागुंडा, ताड़मेटला और गोलापल्ली पंचायतों से 100 बच्चे दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर राजधानी पहुंचे हैं।

Share this