उड़नदस्ता दल ने चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट से 2 लाख साढ़े बारह हजार जब्त..NV न्यूज

Share this

NV News Mungeli गौरेला flying squad : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पामरा-करंगरा मार्ग पर उड़नदस्ता दल ने चेकिंग के दौरान अपने पास रखे नकदी के संबंध में विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर दो वाहनों में सवार पांच व्यक्तियों से कुल दो लाख 12 हजार 500 रूपए जप्त किए। इस दौरान जांच अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

उड़नदस्ता दल द्वारा इस सीमा मार्ग पर

उड़नदस्ता दल द्वारा इस सीमा मार्ग पर लोकसभा आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक दस लाख 73 हजार रुपए जब्त की जा चुकी है। इस कार्रवाई में उड़नदस्ता दल के प्रभारी नायब तहसीलदार सुनील ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक अशोक कश्यप, कृषि विकास अधिकारी हेमंत कश्यप, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोज अटल एवम वीडियोग्राफर टीम शामिल रहे।

 

शत प्रतिशत मतदान के लिए अक्षत देकर दिया जा रहा न्योता

जयरामनगर : लोकसभा चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा न्योता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत जयरामनगर के बीएलओ सरोज राठौर प्रधानपाठक एवं नीलकंठ राठौर प्रधानपाठक द्वारा बाजारपारा, मुख्य मार्ग किसान मोहल्ला में डोर टू डोर वोटर स्लिप के साथ अक्षत देकर तथा दूसरे प्रदेश गए मतदाताओं को फोन मतदान के लिए आने आग्रह किया जा रहा है। इस कार्य में मितानिन ममता चन्दाकर, शिक्षिका भारती पाली, आराधना तिवारी, पंचायतकर्मी दिनेश आजाद, शिक्षक गणेशराम मिरी, विहान केडर के पूनम पटेल सहयोग कर रहे हैं।

Share this