Share this
NV news mungeli :- छ. ग. सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के प्रांतीय आह्वाहन पर छत्तीसगढ़ के सभी प्राथमिक स्कूलो मे ताले लटके पड़े है इसमें से मुंगेली जिले भी अछूता नही है यहाँ के मुंगेली ब्लाक से सभी 300 से उपर सहायक शिक्षक अपनी प्रमुख एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करवाने के लिए आंदोलन रत है ब्लॉक स्तर पर 2 दिन का आंदोलन 11दिसंबर और 12 दिसंबर आंदोलन के पश्चात मुंगेली जिले के सैकड़ो सहायक शिक्षक रायपुर बाइक, कार, बस, ट्रेन से आंदोलन मे सम्मिलित हो रहे है और वेतन विसंगति दूर के मांग ज़ब तक दूर नही करते तब तक हड़ताल वापसी नही करने का मूड बना लिए है, जब तक सरकार सहायक शिक्षक की मांग पूरी नहीं करेगी तब तक वह हड़ताल मे ही रहेंगे
सहायक शिक्षकों की मंशा साफ है की ज़ब तक वेतन विसंगति दूर नही होता तब तक वो स्कूल का मुख नही देखेंगे ,सहायक शिक्षकों का कहना है, ये आर पार की लड़ाई है ,हक अधिकार की लड़ाई है ,सहायक शिक्षक ये भी बताते है की जो सरकार बोली थी हम उसे ही मांग रहे है ज़ब तक मांग पूरा नही होता वेतन मान मे सुधार नही होगा दिनों दिन आंदोलन और भी ज्यादा उग्र होता जाएगा और मुंगेली जिले के सैकड़ो सहायक शिक्षक साथी रायपुर के बूढ़ा तालाब मे डेरा जमा लेंगे,ऐसा सहायक शिक्षकों ने कहा,जिसमें राजेंद्र नवरंग, रोहित डिंडोरे, विनोद शर्मा , बलदाऊ साहू , अखिलेश शर्मा ,राजकुमार धृतलहरे, घनश्याम लहरें , मनोज अंचल ,मनोज कश्यप , भूपेंद्र बंजारे ,छत्रपाल ध्रुव, जीत दिवाकर, गोविंद पटेल, विनोद जोशी, तुकाराम खांडे, दशरथ लाल कल्याण,अशोक अंचल, फलित, कन्याकुमारी पटेल , विलिन बेन, राधिका देवांगन, माया राजपूत, प्रिया ध्रुव, यमुना देवांगन, संध्या देवांगन, राधिका देवांगन, खुशबू दुबे, दीप्ति उपाध्याय ,रश्मि ध्रुव, अनीता कंवर, किरण साहू,निर्मल खुटे , नरेश सोनवानी, श्रीराम जोग वंशी, मोहन श्रीवास, मनीष जयसवाल आदि सहायक शिक्षको ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है उनकी मांगे पूरी नहीं होनेे तक वह आंदोलन करेंगेे