Share this
N.V. न्यूज़ चांपा :- बर्थ डे पार्टी में नाचने को लेकर युवाओं के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर 10 लोगों ने मिलकर एक युवक की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। इससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल 8 आरोपियों को चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना चांपा की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले चांपा निवासी कलेश्वर देवांगन का बर्थ डे था। उसने 31 अगस्त को तुलसी भवन चांपा में अपने दोस्तों को बर्थ डे पार्टी दी । पार्टी में कलेश्वर और उसके दोस्त मशगूल थे ।
सभी आनंदित होकर नाच रहे थे । इसी दौरान रात करीब 1 बजे किरन सारथी व मनीष सारथी तुलसी भवन पहुंचे और भीड़ में घुसकर नाचने लगे । कलेश्वर ने मना किया तो किरण सारथी और मनीष सारथी के साथ विवाद हो गया । किरण और मनीष ने फोन कर अपने अन्य साथी बाटा यादव , विजय बरेठ , मोन्टू उर्फ मयंक , समीर राठौर एवं अन्य लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में किरण के सभी साथी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर कलेश्वर देवांगन , भीषम एवं करण चौहान के साथ मारपीट शुरू कर दी। कलेश्वर देवांगन की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। अपनी जान बचाने के लिए कलेश्वर तुलसी भवन के ऊपर छत में चढ़ गया। छत में जाकर कलेश्वर देवांगन से मारपीट करने के बाद उसको उठाकर छत से निचे फेक दिया गया। ऊंचाई से गिरने के कारण कलेश्वर के सिर में गंभीर चोट आई। ईलाज के लिए उसे तत्काल एनकेएच अस्पताल चांपा ले जाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया ।
बिलासपुर जाते समय रास्ते में ही कलेश्वर की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 147 , 148 149 294 323 , 302 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चांपा पुलिस द्वारा तत्काल घटना में सम्मिलित आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। पुलिस ने सतीश उर्फ बाटा यादव गुदा उर्फ विजय बरेठ बाबा उर्फ उमाशंकर यादव , मोन्टू उर्फ मयंक वैष्णव , आशीष राठौर , समोर राठौर , करन सारथी एवं मनीष सारथी को 1 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है। पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी है। इस संबंध में चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस सक्रियता से जांच में जुटी। एक – एक कर वारदात में शामिल 8 आरोपियों को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।