Share this
N.V.News जांजगीर-चाम्पा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में 9वीं कक्षा के एक छात्र की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। छात्र ग्राम रेडा का रहने वाला था, जिसकी पहचान 15 साल के राकेश कंवर के रूप में हुई है।
घटना नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़वा की है। मामला नगरदा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के झोरझोरा झरना के पहाड़ पर शनिवार के दिन राकेश की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकी मिली है। इस लाश को जब आस पास के लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर की। नगरदा थाना पुलिस पहुंचकर लाश को नीचे उतारा गया। ASI सनत बनर्जी का कहना है कि, छात्र ग्राम किरारी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता था। स्कूल जाने के बाद ही छात्र वहां से झोरझोरा झरना के पहाड़ पर पहुंचा था।
स्कूल से छात्र पहाड़ पर कैसे पहुंचा:
ASI सनत बनर्जी का कहना है कि, छात्र के शर्ट और शरीर पर काफी मात्रा में खून के निशान पाऐ गये है, जिसके वजह से आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने हत्या करके तो लाश को फांसी पर नहीं लटका दिया। ये भी जानकारी लगाई जा रही है कि, स्कूल से छात्र पहाड़ पर कैसे पहुंचा और यहां वो अकेले आया था या फिर किसी के साथ। क्या उसका किसी से कोई झगड़ा हुआ था या फिर कोई छात्र को ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था।
छुट्टी होने से पहले ही निकला छात्र:
ASI ने बताया कि, छात्र स्कूल की छुट्टी होने से पहले ही वहां से निकल गया था, इसलिए विद्यालय प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि, राकेश वहां से क्या बोल कर निकला था। छात्र के बैग की तलाशी भी ली जा रही है। इधर परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। छात्र के माता-पिता मजदूरी के लिए जम्मू-कश्मीर गए हैं। यहां वो और उसकी बहन अपने चाचा-चाची के साथ रहता है। माता-पिता को इस घटना के बारे में बता दिया गया है।