CG News विधानसभा में खाद संकट पर गरमाया माहौल: विपक्ष का वॉकआउट, कृषि मंत्री बोले, 20 जुलाई तक पहुंच जाएगी खाद- NV News

Share this
N.V.News रायपुर: विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन राज्य में खाद संकट को लेकर विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सवाल उठाया और पूछा कि जून तक केवल आधा भंडारण हुआ है, शेष आपूर्ति को लेकर सरकार की क्या योजना है?
इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि भारत सरकार से लगातार संपर्क में हैं और खाद की आपूर्ति पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां डीएपी खाद की कमी है, वहां अन्य विकल्प जैसे एनपीके और नैनो डीएपी को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंत्री ने यह भी बताया कि 20 जुलाई तक कुल 24 रैक खाद पहुंचने वाले हैं, जिसमें 18,850 मैट्रिक टन खाद होगा, जिसमें डीएपी और एनपीके दोनों शामिल हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीएपी खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि इस पर रोक क्यों नहीं लग पा रही है। जवाब में कृषि मंत्री ने बताया कि अब तक 1 लाख 72 हजार मैट्रिक टन डीएपी खाद राज्य में आ चुका है और अगले 5 दिनों में 18 हजार मैट्रिक टन और आने वाला है। उन्होंने दावा किया कि खाद की किसी भी तरह की किल्लत नहीं होगी।
मंत्री के उत्तर से असंतुष्ट विपक्ष ने पहले सदन के गर्भगृह में पहुंचकर ‘खाद की कालाबाजारी बंद करो’ के नारे लगाए और बाद में सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने सरकार पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि खाद संकट जल्द नहीं सुलझा, तो प्रदेशभर में आंदोलन होगा।