फिरौती अपहरण कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ चाकू
Share this
जांजगीर। जिले में 17 लाख रुपये की फिरौती के लिए हुए अपहरण मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी दीपक रात्रे (21) को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी और गुरुवार को उसे दर्राभाठा इलाके से पकड़ने में सफलता मिली।
यह मामला 13 जून 2025 का है। प्रार्थी बुधराम साहू ने जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बेटे किशन कुमार साहू का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है और छोड़े जाने के बदले 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। रिपोर्ट के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान किशन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। बयान में किशन ने बताया कि उसका अपहरण दीपक रात्रे, अभय कुमार और आयशा बेगम ने मिलकर किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयशा बेगम और अभय कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी दीपक रात्रे फरार था।
लगातार तलाश के बाद पुलिस ने दीपक रात्रे को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी उसके घर से जब्त किया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
