“Terror of Elephants”:दो हाथियों ने मचाया उत्पाद,आठ गांव अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this
NV News:धमतरी जिले के केरेगांव वन परिक्षेत्र के बनबगौद गांव के जंगल में दो जंगली हाथियों के पहुँचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
डीएफओ (DFO) कृष्ण जाधव ने बताया कि बुधवार की सुबह हाथियों को बनबगौद इलाके में देखा गया। इस दौरान उन्होंने खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान भी पहुँचाया। हाथियों की गतिविधि को देखते हुए आसपास के आठ गांवो बनबगौद, कुररीडीह, बरबांधा, डोंगरीपारा, बांसपारा समेत अन्य इलाकों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सावधान किया गया है।
वन विभाग ने साफ कहा है कि ग्रामीण किसी भी स्थिति में जंगल का रुख न करें और न ही हाथियों के नजदीक जाने की कोशिश करें। हाथियों की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है और फील्ड स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। और हाथियों को सुरक्षित दिशा में खदेड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।
स्थानीय किसान फसल नुकसान को लेकर चिंतित हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के डर से वे खेतों की ओर जाने से बच रहे हैं। वहीं, वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि प्रभावित किसानों का सर्वे कराया जाएगा और नियमों के तहत क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया की जाएगी।
गौरतलब है कि धमतरी जिले में बीते कुछ वर्षों से हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ी है। भोजन और पानी की तलाश में हाथियों का दल अक्सर गांवों की ओर रुख करता है। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों से दूरी बनाए रखें, रात में समूह में ही आवाजाही करें और किसी भी तरह की हलचल की सूचना तत्काल वन विभाग को दें।