Share this
NV NEWS-न्यूज, पुणे। महाराष्ट्र के नासिक– शिर्डी हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवल बस और ट्रक के बीच भयंकर हादसा हुआ है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। यह संख्या और भी बढ़ सकती है। बाकी घायल श्रद्धालुओं को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
शिरडी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों के मौत की खबर है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि मौत के आंकड़ों में अभी और वृद्धि हो सकती है।
महाराष्ट्र के शिरडी में भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां शिरडी हाईवे पर पाथरे के पास एक बस और ट्रक में भिडंत हो गई, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 50 लोग सवार थे।
नासिक पुलिस ने बताया कि हादसा नासिक-शिरडी राजमार्ग पर पथारे के पास हुआ। बस साईं बाबा के भक्तों को लेकर जा रही थी। तभी उसकी टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।